अंधा युग – नाट्क 5 Marks question and Answers 1. अश्वत्थामा का चरित्र चित्रण कीजिए ? अश्वत्थामा द्रोणाचार्य का एक मात्र पुत्र था / वह कौरवराज दुर्योधन का विस्वासपात्र था / अंधा युग नाट्क मे वह एक भग्न योध्दा के रूप मेँ उपस्थित होता है /इस टूटन का योँ देखते है जब वह अपने धनुष को मरोडकर फेँक देता है और जंगल मेँ भाग जाता है / वहाँ अपने जीवन की निरर्थकता को पह्चान कर सुधारने की दिश मेँ एक प्रतिशोधी हो कर जीने का निर्णय लेता है / वह भयंकर नर संहार करता है , पाण्डवोँ के शिविर मेँ आग लगा देता है / वह ब्रह्मास्त्र का प्रयोक्ता है युध्द मेँ अर्जुन पर ब्रह्मास्त्र का प्रयोग करता है तब अर्जुन के ब्रह्मास्त्र की ट्क्कर से पूर्ण प्रलय को व्यास जी के व्दारा जान कर इसे लौटा ने का आग्रह स्वीकारता है / लेकिन अश्वत्थामा को ब्रह्मास्त्र को लौटाने की विद्या नहीँ आती इसलिए वह उसे उतरा के गर्भ की ओर मोड देता है / इस पर व्यास जी उसे ‘पशु’ की संकेत देते है और कृष्ण उसे जख़्म...